SAMACHAR

CMO पर गिरी निलंबन की गाज, 2 पूर्व अधिकारी भी सस्पेंड..57 करोड़ के घोटाले का हैं मामला..

शिवपुरी : नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग आयुक्त संकेत भोंडवे ने इसका आदेश जारी कर दया है। नगर पालिका शिवपुरी के वर्तमान सीएमओ इंशाक धाकड़ समेत पूर्व सीएमओ केशव सगर और शैलेष अवस्थी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है..

बताया जा रहा है कि सीएमओ धाकड़ इसी के चलते पिछले 25 दिनो से मेडिकल अवकाश पर थे. इतना ही नहीं, आयुक्त ने नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा को भी दोषी माना है. लेकिन अभी उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है..

यह पूरी कार्रवाई आयुक्त भोंडवे ने कलेक्टर शिवपुरी रविन्द्र कुमार चौधरी की जांच रिपोर्ट के प्रतिवेदन पर की है. कलेक्टर चौधरी ने पूरे मामले की जांच कराई थी और जांच में यह सभी अधिकारी और अध्यक्ष दोषी मिले थे..




You can share this post!