MADHYA PRADESH

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवं वामपंथी मोर्चा के जिला सचिव बनाए गए रामसरोज कुशवाहा

सतना : शोषित पीड़ित जनता को अत्याचार तथा शोषण के विरुद्ध संघर्ष करने की प्रेरणा तथा बेहतर शोषण विहीन समाज की स्थापना केवल कम्युनिस्ट विचार से ही प्रतिपादित होते हैं और संघर्ष करने का जज्बा केवल कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं में पैदा होती है यह विचार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मध्य प्रदेश के राज्य सचिव कामरेड अरविंद श्रीवास्तव ने सतना जिले के भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के आयोजित जिला सम्मेलन का उद्घाटन व सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि देश की पूंजीवादी पार्टियां तथा सांप्रदायिक साम्राज्यवादी अमेरिका परस्त फासिस्ट वादी विचारधारा को मानने वालों की सरकारे वर्तमान में राज्य एवं केंद्र में संचालित है लेकिन शोषण विहीन वर्ग की हितो की रक्षा तथा उनका कल्याण संभव नहीं हुआ अगर कभी भी उनके हितों की रक्षा होगी तो वह लाल झंडे की पार्टी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवं वामपंथी मोर्चा के द्वारा ही संभव है। 


विदित हो कि आज यहां सतना के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कामरेड बाबा सीताराम नेपाली स्मृति नगर के कामरेड अब्दुल जब्बार एडवोकेट सभागार अमृत वाटिका सतना में पार्टी का जिला सम्मेलन आयोजित हुआ सर्वप्रथम पार्टी के ध्वज का ध्वजारोहण गगनभेदी नारों के साथ पार्टी के वरिष्ठ कामरेड कमलेश सिंह द्वारा किया गया तत्पश्चात पार्टी के कार्यकर्ताओं का पांच सदस्यी अध्यक्ष मंडल के साथ सम्मेलन आरंभ हुआ अध्यक्ष मंडल मे कामरेड कमलेन्द्र सिंह श्रीमती सुशील कुशवाहा कामरेड राजधानी सिंह कामरेड आर एन वर्मा बीपी कुशवाहा को अध्यक्ष मंडल में निर्वाचित किया गया

सम्मेलन के प्रथम सत्र में शोक प्रस्ताव पार्टी के वरिष्ठ नेता कामरेड अतुल कुमार शुक्ला के साथ ही कलाकार, प्रगतिशील आंदोलन के साहित्यकार जन आंदोलन के नेताओं पिछले दिनों दुर्घटना रेल दुर्घटना प्राकृतिक आपदा बाढ़ भूकंप ज्वालामुखी विस्फोट में हुई मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि देने का शोक प्रस्ताव कामरेड अरुण तिवारी द्वारा रखा गया एवं 2 मिनट मौन रहकर शोक व्यक्त किया और मौन होकर सम्मेलन में कमरेड कमलेंद्र सिंह ने जन गीत गाया तथा स्वागत भाषण कामरेड राम सरोज कुशवाहा ने दिया तत्पश्चात उद्घाटन प्रांतीय सचिव कामरेड अरविंद श्रीवास्तव द्वारा किया  सम्मेलन में पधारे विशिष्ट अतिथि एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व मध्य प्रदेश एटक के अध्यक्ष एवं पार्टी के राज्य सहायक सचिव कामरेड हरिद्वार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि श्रमिक वर्ग ही देश की प्रमुख आधारशिला है वह जब मज़दूर करवट बदलेगा तो यह सारा पूंजीबादी ताना-बाना बिखर जाएगा प्रदेश और देश की भाजपा की ये सरकार घोर सांप्रदायिक है लोगों में नफरत फैलाता है तथा देश की यह सबसे झूठी सरकार है इसने जो भी जनता से वादा किया वो सभी वादे झूठ हुए न तो दो करोड़ प्रतिवर्ष बेरोजगारों को नौकरियां मिली और नाही देश के नौजवानों के खाते में 15-15 लाख रुपये खाते में आए न ही बैंकों का काला धन वापस आया ना ही 100 दिन में महंगाई कम हुई इसलिए यह सबसे झूठी सरकार है जनता को इसको बदलने के लिए संकल्पित होना होगा श्रमिकों के ऊपर काला कानून के रूप में चार श्रम संहिता बनाकर मजदूरों के ऊपर अन्याय अत्याचार करने के लिए लागू कर रहा है किसानों के ऊपर तीन काले कानून लंबी लड़ाई लड़ने के बाद 750 लोगों के बलिदान के वापस करने के लिए सरकार को मजबूर होना पड़ा एवं एमएसपी कानून लागू करने का सरकार ने वादा किया था वह भी झूठा साबित हुआ संविधान की हत्या तथा देश के संवैधानिक संस्थाओं चुनाव आयोग सीबीआई ईडी को गुलाम बनाकर भाजपा अपने संगठन की तरह उपयोग कर रही है


   समूचे देश में चुनी हुई सरकारों को पैसे के बल पर खरीद फरोक कर गिराना तथा फर्जी वोटर लिस्ट बोट चोरी करके सरकार बनाना इनका मौलिक कर्तव्य बन गया है समय आने पर जनता इनको मुंहतोड़ जवाब देगी तत्पश्चात 3 वर्ष का लेखा-जोखा तथा कार्य की रिपोर्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड अरुण तिवारी ने प्रस्तुत की रिपोर्ट पर कामरेड कमलेन्द्र सिंह राजधानी सिंह आर एन वर्मा राम सरोज कुशवाहा बीपी कुशवाहा महेश सिंह ने चर्चा में भाग लिया तथा सम्मेलन में उपस्थित सदस्यों ने रिपोर्ट को सर्वसम्मति से पारित किया। सम्मेलन के द्वितीय सत्र मे नई कमेटी बनाने का प्रस्ताव रखा जिसमें कमलेंद्र सिंह अरुण तिवारी राम सरोज कुशवाहा राजधानी सिंह राजरखन कुशवाहा धर्मेंद्र चौधरी यमुना पटेल सुशील सिंह पवन कुशवाहा सुरभान साहू संतोष मिश्रा आनंदपाल रमेश प्रजापति राम कुशल कुशवाहा संजय सिंह महेश सिंह रघुवंशी नरेंद्र मिश्रा के नाम को प्रस्तावित किया जिसे सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित किया सम्मेलन में अगले 3 वर्ष हेतु कार्य करने के लिए कामरेड रामसरोज कुशवाहा को जिला सचिव कामरेड धर्मेंद्र चौधरी एवं पवन कुशवाहा को सहसचिव तथा सुशील सिंह को कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया सम्मेलन में 29 30 31 अगस्त को ग्वालियर जिले के डबरा में आयोजित पार्टी के राज्य सम्मेलन हेतु 12 प्रतिनिधि का निर्वाचन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से कामरेडअरुण तिवारी राम सरोज कुशवाहा कमलेंद्र सिंह राजराखन कुशवाहा सुशील सिंह धर्मेंद्र चौधरी आर एन वर्मा जमुना पटेल योगेंद्र तिवारी पवन कुशवाहा सूर्यभान साहू सम्मेलन में भाग लेने हेतु निर्वाचित किए गए नए जिला परिषद को शुभकामना तथा उत्साहित करने हेतु कामरेड राज्य सचिव अरविंद श्रीवास्तव एवं सहायक राज्य सचिव हरिद्वार सिंह जी ने सम्मेलन में आए हुए सभी सदस्यों को शुभकामनाएं एवं उत्साह तथा जिला सम्मेलन सफल होने पर बधाई दिया तत्पश्चात जिला सम्मेलन सफल होने की घोषणा की तथा सुबह जो पार्टी का ध्वजारोहण हुआ था शाम 5:00 बजे पार्टी के ध्वज उतार कर कामरेड राम सरोज कुशवाहा के हाथों में सौंप दिया सम्मेलन में कामरेड बीपी कुशवाहा द्वारा आभार व्यक्त किया गया..

You can share this post!