CHHATTISGARH

जमीन दलालों का कारनामा, एक ही जमीन का दो बार सौदा, बड़ा सवाल संरक्षण किसका ? - EXPLOITS OF LAND BROKERS...

तोंड़गांव , रायपुर : जमीन का ऐसा फर्जी बड़ा कि आप सुनेंगे तो आप कहेंगे कि ऐसा भी हो सकता है क्या यकीन मनिए शायद ही आपने ऐसा फर्जीवाड़ा सुना होगा..

रायपुर से सटे तोड़गाव में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक ही जमीन को दो बार बेच दिया गया एक ही परिवार के पांच भाइयों में से तीन भाइयों ने अपनी पुस्तैनी जमीन को सन 2008 में इस जमीन का सौदा किया और सुरेंद्र राठी को बेचा दिया था लेकिन समय के साथ-साथ जैसे-जैसे साल गुजरा वैसे-वैसे जमीन की कीमत बढ़ती गई..।


जमीन तो साल 2008 में ही बिक गई थी लेकिन समय के साथ ही उम्र बढ़ती गई और दो भाइयों की मौत हो गई जिसके बाद तीसरे भाई ने सोचा की 2 भाई तो अब इस दुनिया में रहें नहीं क्यों न इस जमीन को दोबारा बेच दिया जाए...फिर तीसरा भाई यानी कि कलीराम साहू ने पटवारी से साठ घाट करके अपने नाम का शपथ पत्र बनवाकर उसी जमीन को आयुष दुबे पिता युवराज दुबे को दुबारा बेच दी...।

अब सवाल यह है कि क्या ? सरकारी सिस्टम इतना मदहोश हो चुका है कि किसी भी जमीन को दो दो बार बेचा जा रहा हैं और किसी को कानों कान खबर ही नहीं लगती...? 


कलीराम साहू पिता स्व.धनीराम साहू और उसके साथ कुछ जमीन के दलालों ने मिलकर ऐसा षड्यंत्र रचा की 18 लाख की जमीन को.. 61 लाख में बेच दी..। दलालों ने ऐसा कारनामा रच दिया कि किसी को कानो कान खबर तक नहीं लगी.. विष्णु धीवर और रमेश वर्मा ने कलीराम साहू से मिल कर जमीन का सौदा किया और आयुष दुबे नाम के व्यक्ति को बेच दिया...


अब कलीराम साहू के भाई और उनके लड़के आरोप लगा रहे है कि कलीराम ने हमें मारा हुआ बता कर पटवारी मिलीभगत करके जमीन को बेचा हैं जिसमें दो से तीन दलालों भी शामिल हैं इन लोगों ने फर्जीवाड़ा किया है.. यह जमीन तो पहले ही बिक गई थी दोबारा कैसे बिक सकती हैं यह तो बहुत बड़ा फ्रॉड हैं सरकार को इसको देखना चाहिए..।

You can share this post!