CHHATTISGARH

कालीमाता सेवा समिति और निगम MIC सदस्य डॉक्टर अनामिका सिंह ने माँ बम्लेश्वरी धाम डोंगरगढ़ के लिए निःशुल्क बस रवाना किया...

रायपुर : आज शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व अवसर पर प्रथम दिवस गास मेमोरियल ग्राउंड के सामने काली माता मन्दिर के सामने से काली माता सेवा समिति की ओर से माता भक्तों को पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, रायपुर नगर निगम संस्कृति विभाग अध्यक्ष अमर गिदवानी, निगम एमआईसी सदस्य डॉक्टर अनामिका सिंह...


संजना संतोष हियाल, संतोष सीमा साहू, सामाजिक कार्यकर्त्ता दीपक भारद्वाज पोल्ले, गुरमीत सिंह, सन्दीप परिहार, धीरज जोधानी, दीपक पाठक, नागेश तिवारी, सुमित यादव, नगर के गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं ने निःशुल्क माँ बम्लेश्वरी धाम डोंगरगढ़ शारदीय नवरात्रि दर्शन यात्रा हेतु रवाना किया. मन्दिर में काली माता के दर्शन किये और उनके दिव्य श्रीचरणों में रायपुर शहर को समृद्ध और खुशहाल बनाने कार्य करने सकारात्मक ऊर्जा शक्ति प्रदान करने हेतु विनम्र प्रार्थना की और सभी माता भक्तों को शारदीय नवरात्रि पर्व पर हार्दिक शुभकामनायें दीं.

You can share this post!