रायपुर : पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए 26 मृतकों की आत्मा की शांति के लिए महावीर नगर पार्षद कार्यालय में दीप प्रज्वलित कर पहलगाम हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की वार्ड की पार्षद अनामिका सिंह ने आतंकी हमले की घोर निंदा करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और अमानवीय कृत्य पर कहा कि शोक भी है और आक्रोश भी देश की जनता देश की जनता इस कृत को कभी नहीं भूल पाएंगे.. चुन चुन कर हिसाब लिया जाएगा..।
