रायपुर : विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर गुरुवार को राजधानी रायपुर के मरीन ड्राइव, तेलीबांधा में भावसार फाउंडेशन की ओर से मैराथन का आयोजन किया गया. इस मैराथन में 1000 से ज्यादा प्रतिभागियों ने दौड़ में हिस्सा लेकर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया..
भावसार फाउंडेशन के जोनल हेड अभिषेक सिंह ने बताया कि इस मैराथन का उद्देश्य सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार, वृक्षारोपण को बढ़ावा, और जल स्रोतों के संरक्षण था. आम लोगों को इन मुद्दों पर जागरूक किया गया. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष किरन सिंह देव भी मौजूद रहे..
MIC मेम्बर डॉ. अनामिका सिंह
आज की दौड़ न केवल फिटनेस के लिए थी, बल्कि प्रकृति संरक्षण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ, हरा-भरा और सुरक्षित पर्यावरण देने के संकल्प की प्रतीक भी थी के साथ मिलकर हरियाली का संदेश दिया और पर्यावरण के संरक्षण हेतु जन-जागरण का आह्वान किया शामिल हुए अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन की शुरुआत की भावसार फाउंडेशन की ओर से उत्साह बढ़ाने के लिए विजेताओं को पुरस्कार भी दिए गए..
ये भी हुए शामिल
इस अवसर पर कई संस्थाओं और संगठनों की महत्वपूर्ण भागीदारी रही। इनमें जिनमें अतुल सिंह, निदेशक, जन शिक्षण संस्थान रायपुर, पुष्पराज अनंत, निदेशक, जन शिक्षण संस्थान कोंडागांव, अमिताभ दुबे, ग्रीन आर्मी रायपुर, आर. डी. दहिया, पर्यावरण प्रेमी संगठन, मोहन वालयानी, संस्था ‘प्रकृति’ प्रमुख हैं।
