CHHATTISGARH

यातायात पुलिस की कार्यवाही से फुंडहर निवासियों में रोष.. पार्षद

रायपुर : व्ही.आई.पी.रोड स्थित फुंडहर निवासियों साथ कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री पंकज शर्मा व स्थानीय पार्षद रेणु जयंत साहू के साथ रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर फुंडहर चैक में वाहनों में हो रही ई-चालान कार्यवाही पर रोक लगाने के लिये नियमों में बदलाव करने के लिये ज्ञापन सौंपा। पुलिस अधीक्षक ने ग्रामवासियों की बातें सुनकर समस्या का निराकरण करने का भरोसा दिलाया है।


स्थानीय निवासियों ने रोष व्यक्त करते हुये बताया कि फुंडहर चैक मुख्य मार्ग में स्थित छ.ग. महतारी चौक के दोनो तरफ मकान है। सिग्नल के साथ-साथ कैमरें भी लगाये गये है। हालांकि गांव वाले यातायात नियमों का पालन तो करते हैं लेकिन मुख्य मार्ग के दोनो तरफ लोगो के मकान है उन्हें अपने घरेलू कामकाज के लिए इधर से उधर जाना पड़ता है जिससे यातायात नियमों का उल्लंघन हो जाता है जिसके कारण यातायात विभाग द्वारा उन्हें कई-कई बार जुर्माने की राषि जमा कराने ई-चालन भेज दिया जाता है जिससे वे मानसिक रूप से प्रताडित महसूस कर रहें हैं.. चालान की राषि जमा करने पर उन्हें अनावश्यक आर्थिक भार वहन करना पड रहा है। पूरे फुंडहर गांव में एैसा कोई घर नहीं बचा है जहां ई-चालान नहीं पहुंचा है। 


पंकज शर्मा ने कहा कि यातायात पुलिस के द्वारा फुंडहर निवासियों पर लगातार अत्याधिक जुर्माना लगाया जा रहा है जिससे उनमें रोष व्याप्त है। ट्रैफिक पुलिस को यह नियम लागू करने से पहले इसका प्रचार-प्रसार करना था तथा सड़क के दोनो ओर साईन बोर्ड लगाये जाने थे। यातायात पुलिस एैसा कोई कारगर प्लान नहीं बना रही है जिससे इस समस्या का समाधन हो सके। 

पार्षद रेणु जयंत साहू ने कहा कि एैसे हालात काफी समय से चल रहें हैं, इस समस्या के निराकरण के लिये यातायात विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। विभाग की लापरवाही से आम लोगो को इसका खामियाजा भुगतना पड रहा है।


You can share this post!