बिलासपुर : तालपारा वार्ड क्रमांक 25 मे संचालित अन्नपूर्णा प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार का है। जहाँ हितग्राहियों को दिये जाने वाले राशन के बदले मे नगद रुप का भुगतान किया जा रहा है खुद को बीजेपी कार्यकर्ता बताने वाले दुकानदार गोविंद नायडू ने भी वीडियो की सत्यता की पुष्टि करते हुए राशन के बदले पैसा देने से साफ इंकार किया है। ऐसी परिस्थितियों में स्पष्ट रूप से संचालक की कार्य प्रणाली जो दिख रही है और अपने प्रभाव का दबाव बनाते हुए जिस तरह से बेकसूरवार खुद को बनाने और दिखाने के लिए बात रखी जा रही है परंतु वस्तु स्थिति को देखते हुए संदेह को पैदा कर रही है। जिस तरह से शासकीय अधिकारियों के द्वारा भौतिक सत्यापन करके दुकान का लेखा-जोखा को दुरुस्त किया जा रहा है वही संचालकों की कार्य शैली पर अंकुश लगाने की बजाय जिस तरह से ढील दी जा रही है। यह बात समझ के परे ही लग रही है...
राशन कार्ड उन परिवारों को दिया जाता है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते हैं.. गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों के लिए जारी राशन कार्ड के राशन संचालक द्वारा चोरी, एक गंभीर अपराध है। यह राशन संचालक की जिम्मेदारी है कि वह लाभार्थियों को उचित मात्रा में और उचित कीमत पर राशन उपलब्ध कराए। यदि संचालक राशन की चोरी करता है या किसी अन्य प्रकार की अनियमितता करता है, तो प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई करके सही संदेश देकर हितकारी के हितों की रक्षा की जानी चाहिए।
